11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news . ससुराल में हत्या कर युवक का शव फेंकने के आरोप में सास, ससुर व पत्नी गिरफ्तार

पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडई डीह गांव का मामला, चार साल से फरार चल रहे थे सभी हत्यारोपित

पातेपुर. पातेपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के मंडई डीह गांव में युवक की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में मृतक के ससुराल के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में मृतक के पिता ने उसकी पत्नी समेत 9 लोगाें के विरुद्ध वर्ष 2021 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद से सभी आरोपित फरार चल रहे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में एक युवक का शव थाना क्षेत्र के मंडई डीह गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के पास से बरामद किया गया था. मृतक की पहचान मंडई डीह गांव निवासी रामबहादुर सिंह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने उसकी पत्नी पुष्पांजली कुमारी समेत 9 लोगों के विरुद्ध पुत्र की हत्या कर शव को स्कूल के पास फेंके जाने का आरोप लगाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. बताया गया कि पुलिस ने बुधवार की देर रात मानवीय सूचना के आधार पर हत्या में शामिल युवक के ससुराल समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी मृतक की पत्नी पुष्पांजली कुमारी उसकी मां सुमित्रा देवी तथा पिता उमेश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि युवक को उसकी पत्नी ने ही ससुराल बुलाने के बाद अपने परिवार वालों के साथ मिल कर हत्या करने के बाद शव को उसके घर से महज चंद दूरी पर फेंक कर फरार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें