11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. पीएम आवास योजना में नये लाभुकों को जोड़ा जायेगा, घर-घर जायेंगे सर्वेयर

जिले में सर्वेयर का हो चुका है पंजीयन, जीपीएस कोऑर्डिनेट के साथ लाभुक की ली जायेगी ऑनस्पॉट तस्वीर

हाजीपुर . जिले की सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नये लाभुकों के नाम जोड़े जायेंगे. इसके लिए नयी सूची तैयार की जायेगी. इसके लिए जल्द ही सभी पंचायतों में सर्वे शुरू होगा. उसके आधार पर ही नयी सूची बनायी जायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सर्वे की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए ऑफलाइन, मैन्युल या लिखित आवेदन जिला, प्रखंड या पंचायत कार्यालय में स्वीकृत नहीं किये जायेंगे.

जानकारी के अनुसार बिहार में करीब पांच साल बाद पीएम आवास योजना के तहत नये लाभुकों की सूची तैयार की जायेगी. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. विभाग ने आवास योजना में नये पात्र लाभुकों के नाम जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से सहमति मांगी थी. केंद्र से अनुमति मिलते ही विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. विभाग के आवास सहायकों द्वारा पात्र लाभुक का चयन किया जाएगा. सभी लाभुक के नाम ऑनलाइन ही जुड़ेंगे. आधार नंबर के साथ लाभुक की सूची तैयार की जाएगी. आवास सहायक सभी गांव में घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. वह योग्य लाभुकों की ऑन स्पॉट तस्वीर भी मोबाइल से लेंगे. इसके साथ ही सर्वे में लगाए जाने वाले कर्मियों का भी पंजीयन कराया जाएगा. इनके मोबाइल से ली गई तस्वीर ही मान्य होगी.

मैपिंग हो चुकी पूरी

डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नये लाभुकों नाम सूची से जोड़ने के लिए काफी एडवांस तरीके से डोर टू डोर सर्वे कराया जायेगा. इसके लिए जिले में गांवों के मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है. सर्वेयर कौन होंगे यह भी फिक्स हो चुका है. आवास सहायक सर्वेयर होंगे. जहां आवास सहाक नहीं हैं, वहां पंचायत सचिव व रोजगार सेवक सर्वेयर होंगे. यह सर्वे काफी एडवांस होगा. इसमें लाभुक का जीपीएस कोऑर्डिनेट के साथ-साथ बायोमेट्रिक टाइप का डिटेल लिया जायेगा, ताकि इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी न हो. सरकार से निर्देश मिलने के बाद निर्धारित अवधि में सर्वे का कार्य पूरा करा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें