10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया का न्यूनतम तापतान पहुंचा 5.8 डिग्री सेल्सियस

Gaya News : गया का न्यूनतम तापमान गुरुवार को सबसे नीचे यानी शाम सात बजे तक 5.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह रिकार्ड बिहार मौसम सेवा केंद्र का है.

गया. गया का न्यूनतम तापमान गुरुवार को सबसे नीचे यानी शाम सात बजे तक 5.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह रिकार्ड बिहार मौसम सेवा केंद्र का है. वहीं, सूबे में दूसरा सबसे न्यूनतम पारा वाला जिला रोहतास रहा, जहां 5.9 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच गया. वैसे आइएमडी (इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट) पर शाम साढ़े पांच बजे तक के रिकार्ड के मुताबिक गया का न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता जहां 95 रही, तो शाम की आर्द्रता 88 प्रतिशत रिकाॅर्ड की गयी. आइएमडी के रिकार्ड के मुताबिक बुधवार को गया का न्यूनतम पारा 11.2 डिग्री व अधिकतम पारा 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. पिछले तीन दिनों से छायी बदली व कुहासे की वजह से धुंध के कारण यह तापमान लगातार गिर रहा है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

इधर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने आमजन से अपील की है कि इसे पूरी तरह पालन करें. डीएम ने जिले के आम लोगों को कहा कि जब तक बाहर जाने की जरूरत या आवश्यकता न हो यथासंभव घर के अंदर ही सुरक्षित रहें. शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें. अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें एवं इसके प्रयोग के बाद अच्छी तरह से बुझा दें, हीटर, ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है,.

आधी रात तक एसडीओ व बीडीओ को क्षेत्र में भ्रमण करने का आदेश

स्थिति के मद्देनजर सभी एसडीओ व सभी बीडीओ अपने क्षेत्र में आधी रात में विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए उन असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण लगातार किया जा रहा है. डीएम ने निर्देश दिया है कि असहाय लोग जो बढ़ती ठंड के कारण परेशानी सामना का न करना पड़े. उनके बीच कंबल का वितरण करें, साथ ही आवश्यकता अनुसार और अधिक संख्या में विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने का प्रबंध भी करवायें. इसके अलावा सदर, शेरघाटी, टिकारी एवं नीमचक बथानी के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र के चौक-चौराहे पर निर्धन असहाय लोगों के बीच जाकर कंबल बांट कर उन लोगों को ठंड से राहत दिलायी जा रही है.

जिले में कंबल वितरण के लिए आयी राशि

सामाजिक सुरक्षा कोषांग को एक लाख 46 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं, जिनमें 243 कंबल खरीदे गये जिनमें अब तक 123 बांटे गये हैं. इसी तरह सदर अनुमंडल को चार लाख 54 हजार रुपये आवंटित हुए हैं. जिनमें 756 कंबल खरीदे गये जिनमें अब तक 743 बांटे गये हैं. इसी तरह शेरघाटी अनुमंडल को पांच लाख रुपये आवंटित हुए हैं. जिनमें 833 कंबल खरीदे गये जिनमें अब तक 672 बांटे गये हैं. इसी तरह टिकारी अनुमंडल को दो लाख 60 हजार रुपये आवंटित हुए हैं. जिनमें 433 कंबल खरीदे गये जिनमें अब तक 141 बांटे गये हैं. इसी तरह नीमचक बथानी अनुमंडल को दो लाख 60 हजार रुपये आवंटित हुए हैं. जिनमें 433 कंबल खरीदे गये जिनमें अब तक 433 बांटे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें