11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम और घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, भारी क्षति

बुधवार की देर रात 12 बजे स्थानीय थाना के पीछे माता श्री डेकोरेशन के गोदाम व उसके संचालक विश्वजीत गुप्ता के मकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी.

प्रतिनिधि, बिक्रम

बुधवार की देर रात 12 बजे स्थानीय थाना के पीछे माता श्री डेकोरेशन के गोदाम व उसके संचालक विश्वजीत गुप्ता के मकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. घर में रह रहे लोगों ने किसी तरह घर के बगल की छत पर भागकर जान बचायी. घर में रह रहे लोगों के शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच थाने से एक छोटी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. आग इतनी भयानक थी कि अनुमंडल पालीगंज से बड़ी दमकल गाड़ी मंगायी गयी, लेकिन उसमें क्षमता से कम पानी होने की वजह से ग्रामीणों ने समरसेबुल पम्प से दमकल को पानी मुहैया कराया. काफी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. डेकोरेशन संचालक ने बताया कि भीषण अगलगी में डेकोरेशन के साउंड सिस्टम से लेकर लाइट तक सब जलकर राख हो गये. वहीं आग से घर के सामानों में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, पलंग सहित कई कीमती सामान जल कर राख हो गये. वहीं घर की छत, पीलर और दीवार तक फट गयी. संचालक के अनुसार, अगलगी में लगभग एक करोड़ की क्षति हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सप्ताह भी एक किराना दुकान में आग लगी थी, लेकिन दमकल समय पर स्टार्ट नहीं हुआ था, जिससे आग पर काफी देर बाद काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने थाने में बड़ी दमकल गाड़ी की मांग की है. साथ ही खटारा दमकल को हटाकर नयी दमकल की मांग की है यदि समय रहते दमकल स्टार्ट हो जाता तो इतनी बड़ी। नुकसान नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें