जयलाल ने कहा है कि बुधवार शाम करीब छह बजे राजेंद्र यादव, बीरेंद्र यादव व प्रमोद यादव उनके घर आये और दीवार को तोड़ने लगे. रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोग सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में उसके अलावा रंजन यादव, फुल्मनी यादव व गुड़िया यादव घायल हो गये. मारपीट कर सभी भाग गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी ने अपना इलाज सदर अस्पताल में करवाया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है