10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :तीन किमी सड़क पर 40 ब्रेकर, परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों से लगायी गुहार

Giridih News :बेंगाबाद-लुप्पी पथ की विशेष मरम्मति कार्य होने से वर्षों से जर्जर पथ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. लेकिन अब इस पथ में महज तीन किलोमीटर में 40 स्पीड ब्रेकर बना देने से परेशानी भी बढ़ गयी है.

बेंगाबाद-लुप्पी पथ की विशेष मरम्मति कार्य होने से वर्षों से जर्जर पथ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. लेकिन अब इस पथ में महज तीन किलोमीटर में 40 स्पीड ब्रेकर बना देने से परेशानी भी बढ़ गयी है. स्पीड ब्रेकर से वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इससे परेशान होकर 100 से अधिक ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर आवश्यक पहल की मांग की है. वहीं बेंगाबाद प्रमुख, सीओ व बीडीओ को भी इसकी प्रतिलिपि देकर जांच की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय तक ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर परेशान होकर आवाजाही की है. अब आरइओ विभाग से विशेष मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है. खराब रोड से राहत मिली, लेकिन अत्यधिक ब्रेकर दूसरी समस्या बनकर हादसों का कारण बन रहे हैं. ऐसे में विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने विभाग व जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप करते हुए संवेदक को आवश्यक हिदायत देने की मांग की है. आवेदन में विजय मंडल, सुरज मंडल, किशोर कुमार, रामचन्द्र मंडल, अजय कुमार, निशांत मंडल, मनोज मंडल, गोविन्द सिंह, विक्रम मंडल, नरेश कुमार यादव, अनिल कुमार, उमेश दास, प्रकाश हाजरा, शनिचर सिंह, सुखदेव मोहली, लखन राम, सहदेव महतो, सिकंदर यादव, मंसुर अंसारी, अनवर अंसारी सहित एक सौ से अधिक ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें