जानकारी के अनुसार अनिकल के परिवार के सदस्य मकान के दूसरे तल्ले में नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान घर में धुआं भरने लगा. बच्चों व महिलाओं को जब तक घर से निकालकर बाहर किया गया, तब तक आग की खिड़कियों से आग की लपट निकलने लगी. पड़ोसी आजाद अंसारी, सुनील विश्वकर्मा समेत एक दर्जन से अधिक युवकों ने मोटर पंप लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग पर काबू नहीं पाये जाने पर ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर की सूचना पर धनवार दमकल की टीम पहुंची. टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से तीन घंटे में आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए घर अनिल ने बताया कि आग लगने से जेवरात, पलंग, अनाज, बच्चों की किताबें, कपड़े समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों जलकर राख हो गये. उसे करीब सात लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कहा कि शरीर में बचे कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा, सब जल गया. स्थानीय अंजना राणा, समरूप विश्वास, नसीम अंसारी, डॉ सलीम, बिनोद यादव, मनोज यादव आदि दर्जनों लोगों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है