ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत देवरी प्रखंड सभाकक्ष में गुरुवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. शिविर में घसकरीडीह, घोसे, जमडीहा, असको, नेकपुरा, परसाटांड़, बेड़ोडीह, हरियाडीह, चहाल, चतरो, गादिदिघी, बांसडीह, कोसोगोंदोदिघी पंचायत के सहजकर्ता दल के रूप में चयनित मुखिया, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य व जेएसएलपीएस महिला ग्रुप की सदस्य को पंचायत की विकास के लिए योजना चयन के लिए निर्धारित नौ थीम की जानकारी दी गयी. साथ ही गरीबी मुक्त व उन्नत आजीविका गांव बनाने के लिए आंगनबाड़ी व स्कूल से मिलने वाली सुविधा, कुटीर उद्योग, महिलाओं व युवतियों में खून की कमी दूर करने के लिए चलायी जा रहे योजना, स्वस्थ गांव के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देने की जानकारी प्रशिक्षक दशरथ रविदास व प्रदीप कुमार ने दी. कहा कि शिविर से गांवों के विकास को गति मिलेगी. सही योजनाओं के चयन में सहूलियत होगी. शिविर में मुखिया अनीता वर्मा, शांति किस्कू, लाला अशोक कुमार, आंगनबाड़ी सेविका नीलम कुमारी, पिंकी देवी, वार्ड सदस्य पूजा देवी, रोष हेंब्रम आदि मौजूद थे.
सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
गांडेय. प्रखंड सभाकक्ष में गुरुवार से सहजकर्ता दल के दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू किया गया. गुरुवार से शुरू हुए प्रशिक्षण में पंडरी, ताराटांड़, कुडलवादाह, बंदगुदा, पर्वतपुर, अहिल्यापुर, बुधुडीह, जामजोरी, रसनजोरी, गंजकुडा, बांकीकला, फुलझरिया पंचायत के सहजकर्ता दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार और राजन कुमार ने प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में विकास के लिए निर्धारित विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण में 14 पंचायत के सहजकर्ता दल के विभिन्न प्रतिभागी यथा मुखिया, उप मखिया, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है