11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति के निष्पादन के लिए डीसी से मिला संघ

Bokaro News : जिला शिक्षा अधीक्षक की उपस्थिति में हुई वार्ता

Bokaro News : जिला में स्नातक प्रशिक्षित (ग्रेड-4) पर वर्षों से शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बोकारो का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त विजया जाघव से मिला. शिक्षक प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को बताया कि जिले में विषयवार स्नातक प्रशिक्षित पद पर शिक्षकों की प्रोन्नति पिछले कई वर्षों से लंबित है, जबकि प्रोन्नति में विलंब होने से कई अहर्ताधारी शिक्षक बिना प्रोन्नति के ही प्रतिमाह सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं. इस स्थिति पर राज्य के शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह ने भी गत महीने जिले को निर्देशित किया था कि जल्द से जल्द शिक्षकों की प्रोन्नति को निष्पादित किया जाए, लेकिन इसके बाद भी बोकारो जिले में शिक्षकों की प्रोन्नति आज तक लंबित रखी गयी है. इससे जिले में शिक्षकों के बीच नाराजगी व्याप्त है. ज्ञात हो कि जिले में स्नातक प्रशिक्षित के 249 पदों पर विज्ञान, समाज अध्ययन और भाषा विषय के लिए शिक्षकों की प्रोन्नति होनी है. उपायुक्त से वार्ता के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल चौबे भी मौजूद थे. उपायुक्त ने संघ की मांग पर तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्रोन्नति को निष्पादित करने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई प्रारंभ करें. उन्होंने संघ को आश्वस्त किया कि अगली स्थापना समिति की बैठक में इस निमित कार्रवाई की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला अध्यक्ष राहु साहू, जिला महासचिव राजेश सिन्हा, प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, केदार प्रसाद, राम कुमार, अशोक महतो, हरि किशोर राय,मनोज कुमार,दीपक नायक, बीरेंद्र पांडे, अरुण कुमार, सुधीर कुमार वर्मा आदि शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें