11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने किया प्रणाम, तो सीएम ने कंधे पर रखा हाथ

गुरुवार को आयोजित हुए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अगली कतार में ही बैठे हुए थे.

पटना. गुरुवार को आयोजित हुए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अगली कतार में ही बैठे हुए थे. उनके बगल में एक तरफ ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर बैठे हुए थे. इस दौरान समारोह में एक दृश्य ऐसा भी आया कि जब इस पंक्ति के सामने से गुजर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देख कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके सम्मान में खड़े हो गये. अपने चेहरे पर ढेर सारी मुस्कराहट लिए उन्होंने कुछ झुककर हाथ जोड़ कर सीएम का अभिवादन किया. इस पर मुख्यमंत्री वहां रुक जाते हैं. मुस्कराते हैं. कुछ सेकेंड के लिए तेजस्वी का हाथ पकड़ते हैं. आशीर्वाद देने के अंदाज में उनके कंधे पर हाथ रखते हैं और आगे निकल जाते हैं. यह दृश्य महज कुछ सेकेंड का रहा. सामान्य तौर पर कहने को यह दृश्य औपचारिक लगा,लेकिन सियासी जानकारों के मुताबिक प्रदेश की सियासत में चल रही तमाम चर्चाओं के बीच यह दृश्य विशेष लग रहा है. खासकर तब, जब गठबंधन को लेकर तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें