16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस देशी ट्रिक से iPhone का भी नेटवर्क जाम कर देते हैं मोबाइल चोर, पटना में धराए गिरोह ने दिखाया डेमो…

पटना में मोबाइल चोर गिरोह ने पुलिस के सामने डेमो देकर दिखाया कि महंगे मोबाइल चोरी करने के बाद वो किस तरह तुरंत उसके नेटवर्क को जाम कर देते हैं. जानिए...

बिहार की राजधानी पटना में लोगों के पास से आइफोन (iPhone) समेत अन्य महंगे मोबाइल की चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. इस गिरोह का सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. गिरफ्तार किए गए आरोपितों में पांच नाबालिग हैं जबकि दो सरगना इस गिरोह को चलाता है जो पकड़ में आ चुका है. ये सभी आरोपित झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले हैं. पुलिस से पूछताछ में इन्होंने कई खुलासे किए. बिहार से आइफोन की चोरी करके ये उसे झारखंड के साहिबगंज में बेचते थे. इन्होंने चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. किस तरह चोरी के तुरंत बाद ये एक देशी तरकीब से आइफोन के नेटवर्क को जाम कर देते थे, उसके बारे में केवल बताया ही नहीं बल्कि डेमो देकर पत्रकारों को भी दिखाया.

बांसघाट काली मंदिर में लोगों को बना रहा था निशाना

पटना पुलिस ने जिस गिरोह को पकड़ा है उसके सदस्य आइफोन के अलावे अन्य महंगे मोबाइल फोन की भी चोरी करते थे. इस अंतरराज्यीय गिरोह के 7 अपराधी पकड़े गए. इनमें पांच अपराधी बांसघाट स्थित काली मंदिर से फोन चोरी करने के प्रयास में धराए जबकि अन्य दो जो इस गिरोह के संचालक थे, उन्हें दूसरे जगह से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 5 आइफोन समेत 10 महंगे फोन मिले.

ALSO READ: Bihar Weather: बांका में 4 तो भागलपुर में 5 डिग्री वाली ठंड, बिहार में जारी रहेगी बर्फीली हवा की मार

काम दिलाने के नाम पर पटना लेकर आया था सरगना, सिखाया फोन चोरी करना

डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि काली मंदिर में मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहे 5 नाबालिग बच्चों को जब पुलिस पकड़कर थाने लायी तो पूछताछ में उन्होंने पूरा राज खोला. बताया कि उनके गांव के दो युवक राजकुमार नोनिया और कन्हैया मंडल उन्हें कपड़े की दुकान में काम कराने के नाम पर लाया और महंगे फोन चोरी करने के बारे में सिखा दिया. किस तरह प्लास्टिक के झोले से कवर करके भीड़-भाड़ वाली जगह से महंगे फोन किसी के जेब से निकालना है, वो सिखाया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बच्चों में 4 की उम्र करीब 10 से 12 साल जबकि एक की उम्र करीब 16 साल है. पकड़े गए इन आरोपितों ने बताया कि क्रिसमस के दिन वो राजगीर और बिहारशरीफ में जाकर कई महंगे फोन चुराकर लाए थे.

वो तरकीब जिससे फोन बताता था आउट ऑफ नेटवर्क एरिया..

वहीं इन चोरों ने पुलिस को बताया कि वो आइफोन चोरी करके फाैरन उसे एल्युमिनियम के फॉइल में लपेट कर रखते थे. इससे मोबाइल आउट ऑफ नेटवर्क बताने लगता था. जब डीएसपी ने इन चोरों को कहा कि इसे अभी करके पत्रकारों को दिखाओ तो उन्होंने डेमो दिखाया. सभी दंग रह गए क्योंकि वाकई में ऐसा करने से आइफोन आउट ऑफ नेटवर्क एरिया बताने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें