12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur Weather: जिले में कोल्ड डे का अलर्ट, लोगों से घर में रहने की अपील, जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा?

Muzaffarpur Weather: मौसम विभाग ने जिले में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. साथी ही लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. आज सुबह-सुबह कनकनी वाली ठंड देखने को मिली है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके मिले.

Muzaffarpur Weather: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते बिहार में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मुजफ्फरपुर में भी सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. नए साल के पहले दिन भी सुबह लोगों का कड़ाके की ठंडी महसूस हुई. हालांकि, आज यानी शुक्रवार को सुबह में अधिक कोहरा देखने को नहीं मिला है. लेकिन, कनकनी वाली ठंड ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. ठंडी हवा चल रही है. लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. राहगिरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दिन में धूप भी कम देखने को मिला है. मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत 19 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. आइए, जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

कैसा रहेगा आज का मौसम?

बीते 24 घंटे में ठंड का अच्छा असर देखने को मिला है. दिन में भी लोग गरम कपड़े पहने दिखाई दिए. धूप की लुकाछिपी जारी रही. गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. आज यानी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इससे सुबह में कनकनी और बढ़ सकती है. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि आज बिहार के मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सारण, सिवान, समस्तीपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है. आज दिनभर इन जिलों में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. कनकनी वाली ठंड लोगों को महसूस  होगी. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर की हवा प्रदूषित हो गई है. इससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है. आज सुबह जिले का AQI 239 दर्ज किया गया, जो स्वस्थ्य जीवन के लिए बेहद ही खराब है.

ALSO READ: Muzaffarpur New SSP: अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनेगी स्पेशल टीम, नए साल के मौके पर नए एसएसपी ने संभाला पदभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें