12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इजरायल में रेड अलर्ट! रात को तेल अवीव और दूसरे शहरों में क्यों बजा सायरन?

Red alert in Israel: इस सप्ताह की शुरुआत में, इजरायली वायु रक्षा ने एक यमनी बैलिस्टिक मिसाइल को रोका, जिसने पूरे मध्य इजरायल में सायरन बजा दिया..

Red alert in Israel: शुक्रवार 3 जनवरी की सुबह इजरायली की राजधानी तेल अवीव समेत कई शहरों में अलर्ट सायरन बजने लगे. इजरायली रक्षा बलों ने ट्विटर के नाम से मशहूर एक्स प्लेटफॉर्म पर कहा कि यह यमन से मिसाइल दागे जाने के जवाब में था. सेना ने इस मामले में कोई और जानकारी नहीं साझा की. इसी तरह के सायरन यरुशलम शहर में भी सुने गए.

सेना ने बाताया कि यमन से दागी गई मिसाइल इजरायली सीमा क्षेत्र में घुस गई. इजरायली सेना (आईडीएफ) के बयान में आगे कहा गया, “प्रयास किए गए अवरोधों की जांच की जा रही है.” मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि मिसाइल हमले के कारण कोई प्रत्यक्ष क्षति यानी नुकसान नहीं हुआ. इससे पहले दिन में इजरायली के स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3 बजे, गाजा पट्टी के पास कई समुदायों में रॉकेट सायरन सक्रिय यानी बजने लगे. एक बयान में, आईडीएफ ने बताया कि चेतावनी सायरन गलत अलार्म के कारण सक्रिय हो गए थे. 

इस सप्ताह की शुरुआत में, इजरायली वायु रक्षा ने एक यमनी बैलिस्टिक मिसाइल को रोका, जिसने पूरे मध्य इजरायल में सायरन बजा दिया. यह दो सप्ताह से भी कम समय में सातवां रात में किया गया हमला था. आईडीएफ ने कहा कि मिसाइल को ‘इजरायली सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले’ रोक दिया गया था. इसे एरो लॉन्ग-रेंज मिसाइल डिफेंस सिस्टम से मार गिराया गया. मिसाइल के मलबे के कारण कोई बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन इसका एक बड़ा टुकड़ा रमत बेत शेमेश अलेफ क्षेत्र में जा गिरा.

इसे भी पढ़ें: भारतीय नर्स निमिशा प्रिया की उम्मीद जगी, ईरान ने की मदद की पेशकश, यमन में मिली है मौत की सजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें