16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

House Number Numerology: मकान के नंबर से होगा भाग्य का होगा उदय

House Number Numerology: यदि आप जिस भवन में निवास कर रहे हैं, उसका नंबर आपके लिए शुभ है या नहीं, यह उस भवन के नंबर पर निर्भर करता है. यदि आपके मकान का नंबर शुभ है, तो आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. यदि मकान का नंबर अशुभ है, तो आपको नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ेगा.

House Number Numerology: व्यक्ति के जीवन में अंक ज्योतिष का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. प्रत्येक अंक का व्यक्ति के जीवन में ज्यादा ही महत्व होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार आप जिस भवन में रह रहे है, उस भवन का नंबर कितना शुभ रहेगा, उसी अनुसार आप अपने जीवन में सारी सुख सुविधा का उपयोग कर सकतें है. अगर जिस भवन में रह रहे है उस मकान का शुभ नंबर आपके लिए है या नही उस मकान के नंबर पर निर्भर करता है. अगर आपका मकान का नंबर शुभ होगा, आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है.

अशुभ फल की होती है प्राप्ति

यदि मकान का नंबर अशुभ है, आपको अशुभ फल की प्राप्ति होगा. व्यक्ति अपने जीवन का एक -एक पल का कमाया गया पैसा मकान में लगा देता है. अगर मकान अशुभ हो जाने पर ऐसे लगता है, जैसे जीवन का पुरा पैसा कुएं में डालने जैसा होता है. इसलिए मकान की शुभता हर हल में जरूरी होता है, शुभता तब आती है. जब मकान का नम्बर आपके लिए अनुकुल होता है पूरे परिवार को शुभ फल की प्राप्त होती है. आप अशुभ फल को लेकर ज्यादा चिंतित रहने की जरुरत नहीं है. आपको जानकारी रखना बहुत जरूरी है. उसका उपाय करके आप ठीक कर सकतें है. अशुभ अंक के मकान में रहते है, इसमें कई तरह से घटना घटते रहता है.

Vastu Tips: मोर पंख से पूरी होती है हर मनोकामना, जानें कैसे

अशुभ मकान में रहने का प्रभाव

  • अशुभ अंक में रहने वाले व्यक्ति को कई तरह से रोग-बीमारी से परेशान रहते है.
  • मकान में प्रवेश करते परिवार के सदस्यों के साथ कलह आरंभ होते रहता है.
  • कभी कभी कलह इतना चला जाता है हद पर कर जाता है.
  • पति-पत्नी एक साथ रहते हुए भी कई साल तक एक दुसरे से बात कई साल तक नहीं करते है, ऐसे ही जीवन चलता रहता है .
  • अशुभ मकान में रहने वाले परिवार की जीवन में दुर्घटना भी बहुत होती है.

कैसे जाने कौन से मकान में शुभ फल की प्राप्ति होगी

मकान में शुभता हर हाल में जरुरी होता है तब परिवार में शुभता आती है.जब मकान का अंक शुभ होता है. प्रत्येक अंक की अपनी महत्व होती है किसी व्यक्ति के भाग्यांक को मकान के अंक से मिलाकर ही माना जाता है, की यह मकान किसी व्यक्ति को कितना शुभ रहेगा. अगर मकान का नंबर अनुकूल नहीं हो इस अवस्था में अपने मकान बदल देना ठीक रहेगा. अगर मकान बदलना नहीं चाहते है उस मकान के अंक में कोई अक्षर जोड़कर अपने भाग्यांक अंक से मिलाना चाहिए बहुत ही शुभ होता है. ऐसे मकान में रहने से परिवारिक सुख प्राप्त होता है, धन का लाभ होता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें