16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित खेलना चाहते थे सिडनी टेस्ट, क्या गंभीर ने ठुकराई अपील, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

IND vs AUS: रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. अब यह खबर आ रही है, कि रोहित को गौतम गंभीर और बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने यह मौका नहीं दिया. Rohit Sharma

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने का फैसला किया गया. लेकिन इस फैसले के बारे में उन्होंने स्वयं अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को सूचित किया था. टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा सितंबर से लगातार विफल हो रहे थे. इस सीरीज में रोहित ने तीन मैचों में 6.20 की औसत से केवल 31 रन बनाए. रिटायरमेंट की तमाम अटकलों के बीच रोहित ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का विकल्प चुना. उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है. लेकिन अब यह खबर आ रही है कि रोहित अंतिम टेस्ट खेलना चाहते थे, लेकिन गौतम गंभीर के साथ बीसीसीआई के बड़े अधिकारी ने इस अपील को ठुकरा दिया.

गंभीर चाहते थे कि भारत तीसरा मैच जीते

2 जनवरी की शाम को यह खबर आई थी कि रोहित शर्मा ने खुद ही कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपने बाहर होने के फैसले के बारे में सूचित किया था. लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई की एक ताजा रिपोर्ट ने संकेत दिया कि 37 वर्षीय को बाहर करने का फैसला गंभीर का था, क्योंकि वे भारत को अंतिम टेस्ट मैच में जीत दिलाना चाहते थे. ताकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया शामिल हो सके.

रोहित चाहते थे खेलना, लेकिन बीसीसीआई ने भी नहीं दिया मौका

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गंभीर से “एक प्रभावशाली क्रिकेट प्रशासक, जिसका बीसीसीआई में बहुत सम्मान है” ने रिक्वेस्ट की थी कि “रोहित को सिडनी मैच खेलने की अनुमति दी जाए और फिर वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लें.” हालांकि गंभीर ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. आज सुबह रेव स्पोर्ट्स ने इस बात का खुलासा किया रोहित भी चाहते थे कि उन्हें आखिरी टेस्ट खेलने दिया जाए. लेकिन रिपोर्ट में बताया गया कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से सलाह लेने के बाद रोहित को ड्रॉप करने का फैसला हुआ. इस फैसले में चयन समिति के अन्य लोगों को भी लूप में रखा गया. लेकिन गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को टीम में वापस लेने का फैसला किया. गंभीर को बीसीसीआई के एक और बड़े अधिकारी ने ऐसा करने की इजाजत दी.

बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा आखिरी मैच

सीरीज के आखिरी मैच से पहले गौतम गंभीर प्रेस कांफ्रेंस करने आए थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या रोहित सिडनी में प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे, तो गंभीर ने कहा, “मैंने बस इतना कहा कि हम विकेट को देखेंगे और कल प्लेइंग 11 की घोषणा करेंगे.” हालांकि रोहित गुरुवार को नेट्स पर मौजूद थे, लेकिन साथी खिलाड़ियों के साथ वे स्लिप में फील्डिंग अभ्यास करते नहीं दिखे थे. अगर रोहित शर्मा इस मैच के बाद संन्यास लेते हैं, तो मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट उनका आखिरी मैच होगा.

Rohit Sharma ने जो आज किया है…, कप्तान की तारीफ में इरफान पठान ने कही दिल जीतने वाली बात

Virat के क्रिकेट में 2025 अभी नहीं आया! फिर एक बार उसी तरह आउट हुए, देखें Video 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें