रांची : झारखंड में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. स्थिति ये है कि धनबाद को छोड़कर सभी जिलों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. इसकी सबसे बड़ी ये है कि उत्तर भारत में बर्फबारी हो रही है और वहां आने वाली ठंड हवाओं का असर राज्य में भी देखने को मिला है. मौसम विभाग की मानें तो ठंड से अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. अगर हम आज के मौसम की बात करें तो सुबह में हल्का कोहरा ये धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाया सकता है.
अगले 24 घंटे के घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिनों में इसमें 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. रांची में भी 4 जनवरी 2025 को सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
झारखंड के मौसम से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीते 24 घंटे के दौरान कैसा रहा मौसम
वहीं, बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस बानो के सिमडेगा में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस खूंटी में दर्ज किया गया. बीएयू के वैज्ञानिकों ने मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से किसान को सब्जियों व फसलों में नमी के तनाव से होने वाले नुकसान से बचने के लिए सुबह में सिंचाई करने की सलाह दी है. अंकुरण खराब होने से बचाने के लिए कम लागत वाले पॉलिथीन कवर को नर्सरी के ऊपर रखने को कहा है.
Also Read: पलामू में कोहरे का कहर, बस-ट्रक की सीधी टक्कर, में 3 यात्रियों की मौत की खबर, दर्जनों घायल