16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो में छिपाकर लाई जा रही थी 30 किलो गांजे की खेप, पुलिस ने किया ताबड़तोड़ कार्रवाई

Muzaffarpur 30 Kg Ganja Seized: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का गांजा जब्त किया है.

Muzaffarpur 30 Kg Ganja Seized: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से करीब 30 किलो गांजा बरामद किया है. इस गांजे की बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो से गांजे की तस्करी हो रही है. इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. जैसे ही स्कॉर्पियो वाहन ने पुलिस की जांच देखी, उसमें सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गए. हालांकि, पुलिस ने तत्परता से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया, लेकिन तस्कर फरार हो गए.

फरार ड्राइवर की तलाश जारी है

SSP सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो से गांजे की बड़ी खेप लायी जा रही है. इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अहियापुर इलाके से स्कॉर्पियो को पकड़ा और उसमें से 30 किलो मादक पदार्थ बरामद किया. हालांकि, स्कॉर्पियो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस उसकी पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़े: आधी रात SP का सरप्राइज दौरा, ड्यूटी से गायब मिले दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी, हुई ये कार्रवाई

गांजा तस्करी रोकने के लिए सक्रियता बढ़ाई

यह घटना मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि गांजे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने सक्रियता से काम किया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और तस्कर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि वह तस्करी के रैकेट को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार काम करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें