13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: नई राही ने रूपाली गांगुली संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम दोनों सेट पर…

Anupama: अद्रिजा रॉय अब नई राही के तौर पर सीरियल अनुपमा में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अब रूपाली गांगुली संग काम करने पर बात की है.

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा टॉप रेटेड शोज में से एक है. हालांकि कई दिनों से सीरियल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें राही की भूमिका निभाने वाली अलीशा परवीन को रातों-रात मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनकी जगह अद्रिजा रॉय को लिया गया. एक्ट्रेस को शुरू में तो दर्शकों ने पसंद नहीं किया था, लेकिन अब उनकी और शिवम खजुरिया की केमिस्ट्री पसंद आ रही है.

रूपाली गांगुली संग काम करने पर क्या बोली अद्रिजा रॉय

अद्रिजा रॉय ने टेलीचक्कर संग बातचीत में रूपाली गांगुली के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ”मैं बहुत एक्साइटेड हूं और बिल्कुल भी घबराया हुई नहीं हूं. मुझे लगता है कि किसी दिन मैं उन्हें ‘मम्मी’ कहकर बुलाऊंगी. हमारा बंगाली कनेक्शन है और कहीं न कहीं पहले दिन ही हमारी वाइब्स मैच हो गईं. यहां तक ​​कि उन्हें भी नहीं पता था कि मैं शो में एंट्री करने जा रही हूं.”

अद्रिजा ने पहले क्यों रूपाली को अपनी एंट्री के बारे में नहीं बताया

अद्रिजा ने कहा, ”कुछ प्रोटोकॉल होते हैं, जिनका हमें पालन करना है और समय से पहले कुछ भी बताना नहीं होता है, इसलिए जब मैं बता सकती थी, मैंने रूपाली मैंम को बताया. जब हम दोनों सेट पर मिले, तो काफी अच्छे से मिले और खुश भी थे. हम दोनों बंगाली हैं, इसलिए हम लगभग अपनी मातृभाषा में एक-दूसरे से बात करते हैं. सीन के अलावा, हम हमेशा बंगाली में बातचीत करते हैं. यह मेरे लिए बहुत अच्छी बात है कि वह मुझे अपनी परिवार जैसी लगती हैं.”

रूपाली गांगुली की तारीफ में क्या बोली अद्रिजा

अद्रिजा ने आगे कहा, ”रूपाली गांगुली एक शानदार अभिनेत्री हैं और दिल की साफ हैं और वह बहुत अच्छी हैं. मैं पहले उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी, लेकिन जब मैं उनसे मिली तो उनका व्यवहार मेरे प्रति मधुर रहा. रूपाली मैडम ने मुझे सेट पर बहुत सहज बना दिया है. मुझे अब तक किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है. मैं अपने पल को बस एंजॉय कर रही हूं.

यह भी पढ़ें- TRP Report Week 52: टॉप 10 शोज में इन सीरियल्स ने मारी एंट्री, अनुपमा की कहानी को दर्शकों ने नकारा

यह भी पढ़ें- Anupama: पंडित करेगा प्रेम और माही के रिश्ते पर ये भविष्यवाणी, पाखी भड़काएगी काव्या की बेटी को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें