9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संग्रहालय की टीम ने गढ़ी से प्राप्त किया मंदिर का अलंकृत स्तंभ

संग्रहालय की टीम के द्वारा लखीसराय के इंग्लिश मुहल्ला एवं गढ़ी विशनपुर स्थित गोरिया टोली का भ्रमण किया गया.

लखीसराय. जिला में स्थित लखीसराय संग्रहालय के संग्रहालयाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को संग्रहालय की टीम के द्वारा लखीसराय के इंग्लिश मुहल्ला एवं गढ़ी विशनपुर स्थित गोरिया टोली का भ्रमण किया गया. इस दौरान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गोरिया टोली गढ़ी विशनपुर से 9वीं शताब्दी के पुराने शैव मंदिर का अलंकृत प्रस्तर स्तंभ टीम को प्राप्त हुआ. स्तंभ के नीचे द्वारपाल का स्वरूप उत्कीर्ण तथा ऊपर नर्तकियों का चित्रण है. प्रस्तर स्तम्भ किसी पुराने मंदिर के द्वार का खंडित भाग है, जो प्रायः शिव मंदिरों के दरवाजों में अलंकरण के लिए प्रयोग किया जाता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ यादव ने बताया कि स्तंभ आठवीं शताब्दी ईस्वी का प्रतीत होता है. द्वारपाल के दांये हाथ में यक्षमाला तथा बाएं हाथ गदायुक्त है. स्तंभ की लंबाई 60 सेमी, चौड़ाई 26 सेमी तथा व्यास 11 सेमी है. इंग्लिश मुहल्ले में एक मंदिर के बाहर दशावतार, सप्तमातृका तथा विशाल व्यालमुख आकृति युक्त बड़ा प्रणाल को भी संग्रहालयाध्यक्ष के द्वारा जो कि दसवीं शताब्दी का है उसको भी संग्रहालय में लाने के लिए ग्रामीणों से अनुरोध किया गया. संग्रहालयाध्यक्ष डॉ यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग के डीपीओ नीलम राज के द्वारा बड़हिया के शिक्षक पीयूष कुमार झा के माध्यम से गोरिया टोली में रखे स्तंभ की जानकारी दी गयी. जिसका अवलोकन कर शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में स्तंभ को संग्रहालय लाने का काम किया गया. इस दौरान संग्रहालय के दीर्घा प्रभारी राजेश कुमार, सोनू कुमार, शिक्षक सह प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें