फोटो – मधेपुरा – 16 मौके पर उपस्थित प्राचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, मधेपुरा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में सावित्रीबाई फुले जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर प्राचार्य ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि की तथा उनके राष्ट्रीय हित एवं शिक्षा जगत में किये गये कार्य का स्मरण किया. उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका थी, जिन्होंने महिला शिक्षा के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया. उन्होंने पहले लड़कियों के स्कूल की स्थापना की और अपने लेखन के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की वकालत की. उनका समर्पण एवं साहस हमें प्रेरणा देता है. वह एक असाधारण महिला थी, जिन्होंने अपना जीवन भारत में महिलाओं एवं दबे-कुचले समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए बिताया. मौके पर महाविद्यालय के संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष रीता कुमारी, डॉ ललन कुमार ललन, डॉ हरे कृष्णा वर्मा, डॉ श्याम कुमार, डॉ सुजीत कुमार, डॉ चंद्रदेव ठाकुर, डॉ कृशानु दयासी, डॉ धनंजय कुमार, डॉ राजेश अनुपम, डॉ एनके झा, डॉ सुजीत कुमार, डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ कुमारी परिणीता, राज्यश्री, महेश मिश्रा, भानु कुमार, अजय अंकोला, दीपा रानी, बसंती कुमारी, प्रकाश कुमार सिंह, रोहित ठाकुर, शिवनाथ गुप्ता, रवि शंकर कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है