प्रतिनिधि, मधेपुरा नौवां लीग मैच शुक्रवार को यंग स्टार क्रिकेट क्लब और जेपीसीसी के बीच मैच खेला गया, जिसमें जेपीसीसी क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार की टीम ने 30 ओवर के मैच में आठ विकेट खोकर 228 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी जेपीसीसी की टीम ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 223 रन ही बना पायी. इस तरह यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम पांच रन से मैच को जीत लिया. निर्णायक की भूमिका में अमरनाथ पोद्दार और मनोज गुप्ता थे. स्कोरर के रूप में विश्वनाथ थे. सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि शनिवार का मैच अजहर एलेवन क्रिकेट क्लब बनाम साहुगढ़ क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप, पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन, पूर्व सचिव अमित कुमार आनद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है