21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित समुदाय के वंचितों का आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश

विकास मित्रों द्वारा प्रमाण पत्र के विलंब होने एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही समस्याओं को रखा गया.

जमालपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों की समीक्षा बैठक की गई. जहां विभागीय योजनाओं एवं अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के प्रचार प्रसार व जागरूकता को लेकर चर्चा की गयी. अधिकारी ने कहा कि शिक्षा संबंधित जागरूकता लाते हुए टोला के प्रत्येक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाए. महादलित समुदाय के वंचित लाभुकों का आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से 31 जनवरी तक बनवाना सुनिश्चित करे. इसके लिए नियमित रूप से टोला भ्रमण करे. वहीं पराग परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले बीएससी बच के लिए 7 जनवरी तक आवेदन पत्र जमा करने के लिए भी विकास मित्रों को निर्देश दिया गया. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई. विकास मित्रों द्वारा प्रमाण पत्र के विलंब होने एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही समस्याओं को रखा गया. मौके पर अशोक दास, राजेश कुमार, करण कुमार रावत, रेणु कुमारी, प्रेम कुमार दास, विनोद कुमार दास, प्रतिमा कुमारी, विमला देवी, अन्नपूर्णा देवी, कांता कुमारी, निशा कुमारी, प्रतिमा देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें