8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकटी डैम से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

थाना क्षेत्र के नकटी डैम से शुक्रवार को सर्किल नंबर एक स्थित बैजला गांव निवासी बेंगू यादव का शव बरामद किया गया.

झाझा. थाना क्षेत्र के नकटी डैम से शुक्रवार को सर्किल नंबर एक स्थित बैजला गांव निवासी बेंगू यादव का शव बरामद किया गया. बताते चलें कि बेंगू यादव बीते 29 दिसंबर से ही लापता था, तथा पुलिस के साथ ही परिजन उसकी छानबीन कर रहे थे. शुक्रवार को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति का शव नकटी डैम में उपला रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र अशोक यादव व चंदन कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी को बीते 29 दिसंबर को गांव के ही इंद्रदेव यादव, नरेश यादव सहित अन्य लोग अपने साथ बुलाकर बाइक पर बैठाकर ले गये थे. इसके बाद से ही मेरे पिता का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. आसपास के गांव में खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. थाने में आवेदन देकर पुलिस से अपने पिता की बरामदगी की गुहार लगायी थी. सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार, एफएसएल की टीम ने शव को गहरे पानी से निकाला. इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव के सैंकड़ों लोग नकटी डैम में जमा हो गये. शव निकालने के बाद परिजन व ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को ले जाने से भी रोका. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को 24 घंटा में गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. इस दौरान मृतक की पत्नी उर्मिला देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. .ग्रामीण लगातार आक्रोशित होकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि परिजन ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए आवेदन भी दिया है. पुलिस हरेक बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें