गिद्धौर. दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए शुक्रवार से नियमित टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मौरा एवं कुमरडीह में भी अभियान की शुरुआत की गयी. सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर ने कहा कि आज से शून्य से पांच वर्ष के बच्चे को सभी तरह के टीके लगाये जायेंगे, कोई बच्चा छूटे नहीं इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा टीका लेने से छूट जाते हैं तो उन्हें गंभीर बीमारी से जूझना पड़ सकता है. इसलिए सभी बच्चे को टीका दिलाने में स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजीमा निशात ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने चयनित मौरा, कुमरडीह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सेवा में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है. सीएचओ के देखरेख में एएनएम कर्मियों द्वारा यक्ष्मा, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, डिप्थेरिया, काली खांसी, निमोनिया, रोटा वायरस, डायरिया, जापानी इंसेफलाइटिस, हीमोफिलस, इन्फ्लूएंजा, खसरा, रूबेला आदि बीमारियों से नवजात एवं पांच वर्ष के शिशुओं को संबंधित रोगों से बचाव को लेकर अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित टीकारण किया जाएगा. टीकाकरण अभियान को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी जागरूकता फैलाया जा रहा है. प्रत्येक माह के सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार, को विभाग द्वारा चयनित स्थलों पर टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चलाया जाएगा. इस दौरान डीसीएम रवि कुमार रंजन, डीपीएम पवन कुमार, डीपीसी रश्मि भारती, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, एससीएमओ डॉ. अरविंद कुमार, डॉ.अपर्णा कुमारी, सीएचओ धीरज कुमार शर्मा, एनएम चुनचुन कुमारी, बीसीएम निधि कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियंका राव के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजुद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है