Madhubani News. मधुबनी. जयनगर – लोकमान्य तिलक (पवन एक्सप्रेस ) 11062 के एस-8 बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग लग गयी. हालांकि समय रहते इसे बुझा दिया गया. किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं है. राजनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल की सजगता के कारण पवन एक्सप्रेस ट्रेन में होने वाला बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार जयनगर-लोकमान्य तिलक (डाउन) पवन एक्सप्रेस 11062 जयनगर से मुंबई के लिए जा रही थी. जब ट्रेन राजनगर स्टेशन से गुजरी तो राजनगर स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ हेड कांस्टेबल नवीन सिंह की नज़र ट्रेन के एक डिब्बे के नीचे चक्के से निकल रही आग (चिंगारी) और धुएं पर पड़ी. उन्होंने इसकी सूचना राजनगर स्टेशन मास्टर को दिया. एसएम ने तत्काल इसकी सूचना वाकी-टॉकी के माध्यम से ट्रेन के गार्ड को दिया. जिसके बाद ट्रेन को राजनग स्टेशन एवं नरकटिया गुमती के बीच रोका गया. पवन एक्सप्रेस में आन ड्यूटी गार्ड मनोज कुमार श्रीवास्तव, ड्राइवर व आरपीएफ हेड कांस्टेबल नवीन सिंह एवं अन्य कर्मियों द्वारा तुरंत इस आग पर काबू पाया गया. इस दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी. बाद में पूरी तरह जांच करने के बाद ट्रेन मुम्बई के लिए रवाना हुई. आन ड्यूटी ट्रेन के गार्ड मनोज श्रीवास्तव ने बताया घटना की सूचना कंट्रोल को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है