सीवान. शहर के दारोगा राय कालेज के समीप मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था. इस दौरान कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले. घटना की सूचना नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मुफ्फसिल थाना को दी है. घायलों में चालक अच्छेलाल, राजकुमार और दिलीप कुमार शामिल है. घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जेपी चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ था. इओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया नियमों के तहत की जा रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में कानून का पालन करना और सहयोग करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घायल कर्मचारियों ने बताया कि इलाज कराने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है