जामताड़ा. प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दलों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को भी जारी रहा. इस सत्र में पंचायत विकास, सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और ग्रामीणों तक सही जानकारी पहुंचाने के तरीकों पर विशेष जोर दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करना और प्रशासनिक योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाना है. मास्टर ट्रेनर सोहराब अली, फैज आलम, स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक अनुज कुमार और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत मंडल ने ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने सहजकर्ता दल के सदस्यों को ग्रामीण विकास में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है