21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : जीटी रोड के सड़क हादसों में दो की मौत

Dhanbad News : जीटी रोड के सड़क हादसों में दो की मौत

जीटी रोड साहोबहियार व गहिरा के पास की घटना

Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर साहोबहियार के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मदैयडीह, ठाकुर टोला निवासी चिंता ठाकुर के छोटे पुत्र निताई ठाकुर 22 की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि निताई दिहाड़ी मजदूरी करता था. रात में वह काम कर पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर एनएचएआइ कर्मियों तथा पुलिस की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया.

हाइवा ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक की मौत

: गोविंदपुर थाना अंतर्गत गहिरा व फुफुआडीह के बीच एनएच 19 दिल्ली लेन पर शुक्रवार तड़के 3:30 बजे सड़क खड़े ट्रेलर (एनएल01एडी2340) और हाइवा (जेएच10बीक्यू-1970) टक्कर होने से हाइवा चालक की मौत हो गयी. खलासी घायल हो गया. गोविंदपुर पुलिस ने केबिन पर दबे हाइवा चालक 30 वर्षीय करण बाउरी को क्रेन के सहारे बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चालक पुरुलिया जिला के दुबड़ा बांदा बस्ती का रहने वाला था. घायल सह चालक तापस प्रमाणिक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया. शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

झरिया : टोटो की चपेट में आने से बालक जख्मी

झरिया चार नंबर पुलिस चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार टोटो जेएच 10 सीवी 8650 की चपेट में आकर गुड्डू साव का पुत्र आर्यन कुमार (10) घायल हो गया. ई-रिक्शा का पिछला चक्का आर्यन के पैर पर चढ़ गया. आर्यन के पिता गुड्डू साव ने लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने टोटो चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी.

डुमरी में हाइवा-बाइक में टक्कर, सवार घायल

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी जूता गेट के समीप शुक्रवार की देर रात को भागा पांच नंबर निवासी तथा टाटा कंपनी के ठेका कर्मी राजेश पासवान हाइवा संख्या जेएच 02 ए डब्लू 1507 की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल के इलाज एवं सहायता करने की मांग को लेकर जामाडोबा भौंरा की मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मौके पर जोड़ापोखर पुलिस ने पहुंचकर घायल राजेश को टाटा अस्पताल जामाडोबा में इलाज के लिए भेजा. चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें