10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: सतत विकास के लिए सुरक्षा और निरंतर सुधार की जरूरत : बीके तिवारी

Rourkela News: आरएसपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा और निरंतर सुधार पर जोर दिया.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अतिरिक्त प्रभार सहित, बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने शनिवार को मंथन सम्मेलन कक्ष में आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसमें उत्पादन प्रदर्शन, उत्पादन की लागत, कच्चे माल की उपलब्धता, खदान संचालन, वित्तीय और चल रही परियोजनाओं सहित प्रमुख क्षेत्रों की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया. श्री तिवारी ने आरएसपी टीम का नेतृत्व करने पर संतोष व्यक्त किया और इसकी खास कार्यशैली और प्रगतिशील मानसिकता की प्रशंसा की. उन्होंने हाल के वर्षों में आरएसपी और इस्पात नगरी द्वारा की गयी महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना की.

सभी परिचालनों में सुरक्षा-सर्वप्रथम मानसिकता विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला

सुरक्षा को एक मौलिक मूल्य के रूप में महत्व देते हुए श्री तिवारी ने सभी परिचालनों में सुरक्षा-सर्वप्रथम मानसिकता विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने सामूहिक रूप से प्रत्येक विभाग में वृद्धिशील सुधारों की पहचान करने और उन्हें लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस बात पर जोर दिया कि लगातार छोटे बदलावों से परिवर्तनकारी परिणाम मिल सकते हैं. उन्होंने टीम से वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही का लाभ उठाकर अपने लक्ष्य हासिल करने और निरंतर वृद्धि और सफलता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. बैठक में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (संकार्य) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परिचालन) विश्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जेके आचार्य, संयंत्र के सभी मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

राउरकेला इस्पात संयत्र ने 2024 में किया रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

ग्रेट-प्लेस-टू-वर्क प्रमाणित महारत्न कंपनी की प्रमुख इकाई सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने कैलेंडर वर्ष 2024 का समापन कई उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ किया, जो किसी भी कैलेंडर वर्ष के लिए प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस्पात संयंत्र ने 2024 में 44,48,000 टन हॉट मेटल, 41,07,000 टन क्रूड स्टील और 41,95,000 टन विक्रेय योग्य स्टील का उत्पादन करके कैलेंडर वर्ष का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. विक्रेय योग्य स्टील उत्पादन में पिछले कैलेंडर वर्ष की तुलना में 4.3% की पर्याप्त वृद्धि देखी गयी. अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने पिछले कैलेंडर वर्ष की तुलना में 9.5% की प्रभावशाली वृद्धि के साथ 25,22,000 टन एचआर क्वायल का उत्पादन करके वृद्धि में योगदान दिया. इसी तरह न्यू प्लेट मिल ने 9,66,000 टन और प्लेट मिल ने 4,82,000 टन प्लेटों का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.5% और 8.5% की वृद्धि दर्ज की गयी.

कम फायदे वाली इकाइयों को बंद करने के अपने रणनीतिक फैसले पर भी भरोसा किया

इस्पात संयंत्र ने तकनीकी-आर्थिक मापदंडों में उल्लेखनीय सुधार दर्ज करने के लिए कम फायदे वाली इकाइयों को बंद करने के अपने रणनीतिक फैसले पर भी भरोसा किया. दो ऑपरेशनल ब्लास्ट फर्नेस के साथ शॉप की उत्पादकता अगस्त 2024 में 2.488 टन/क्यूबिक मीटर/दिन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ थी, जबकि उसी महीने कोक की दर 378 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल थी. शून्य तरल निर्वहन परियोजना (जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्रोजेक्ट) के तहत ट्रीटमेंट सिस्टम-1 प्रणाली की हाल ही में कमीशनिंग ने दिसंबर, 2024 में क्रूड स्टील (मीटर क्यूब प्रति टीसीएस) के प्रति टन 2.82 क्यूबिक मीटर की सर्वश्रेष्ठ विशिष्ट जल खपत दर हासिल करने में मदद की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें