10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका के साथ मारपीट के बाद बंद रहा विद्यालय

मध्य विद्यालय सरारी में शिक्षिका के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार को स्थिति सामान्य रही. लेकिन, आंशिक रूप से तनाव का वातावरण बना रहा.

मोहनपुर : मध्य विद्यालय सरारी में शिक्षिका के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार को स्थिति सामान्य रही. लेकिन, आंशिक रूप से तनाव का वातावरण बना रहा. विद्यालय में कोई भी छात्र नहीं पाया गया. शिक्षिक-शिक्षकाएं भी नहीं थे. एक शिक्षक राम प्रवेश पंडित बैठे हुए थे. विद्यालय पूरी तरह बंद पाया गया. इस बारे में राम प्रवेश पंडित से पूछा गया, तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय सरारी में स्थानीय लोगों एवं छात्रों ने हंगामा किया था. विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई थी. अनेक बेंच टेस्क तोड़ दिए गए थे. एक बाइक एवं एक साइकिल को भी नुकसान पहुंचा था. इस संबंध में मोहनपुर के बीइओ अजीत कुमार से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन वह शिक्षकों के काउंसेलिंग कार्यक्रम में प्रतिनियुक्ति थे. जिस कारण बातें नहीं हो पायी. बीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि हंगामा के बाद स्थिति संभलने तक संबंधित शिक्षक और शिक्षिका बीआरसी में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. विद्यालय के एचएम धर्मेंद्र कुमार राम एवं एक शिक्षिका किसी मुकदमे के सिलसिले में समस्तीपुर में बताये गये हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी के साथ किसी बात पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लेखपाल अवधेश सहनी एवं आदेशपाल यदुनाथ राय का विवाद हुआ था. शिक्षिका प्रीति कुमारी के साथ लेखपाल एवं आदेशपाल के द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप है. मारपीट से आहत शिक्षिका ने जब स्थानीय लोगों को घटना के संबंध में जानकारी दी, तो लोग और छात्र उग्र हो गये. उन्होंने विद्यालय में तोड़फोड़ की. आदेशपाल एवं लेखपाल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छिपकर जान बचायी. विद्यालय की संपत्तियों, साइकिल व बाइक को नुकसान पहुंचाया गया. घटना के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीआरसी में थे. शुक्रवार को ग्रामीणों के डर से सभी शिक्षकों ने बीआरसी में शरण ले ली. इस संबंध में बताया गया है कि रविवार को स्थानीय तौर पर बैठक होगी. जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, थानाध्यक्ष, शिक्षक और स्थानीय लोग रहेंगे.

पंद्रह दिनों के भीतर दूसरी बार हुआ हंगामा

मध्य विद्यालय, सरारी में हंगामा की यह घटना नयी नहीं है. पन्द्रह दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है. विद्यालय के कंप्यूटर अनुरक्षक मनीष शंकर द्वारा कुछ छात्रों के साथ अभद्रता के आरोप में छात्र एवं ग्रामीणों ने 15 दिन पहले भी ऐसा ही हंगामा किया था. हालांकि, उस दिन तोड़फोड़ नहीं हुई थी. पुलिस कर्मियों ने विद्यालय में पहुंचकर मामले को नियंत्रित कर लिया था. यह भी उल्लेखनीय है कि विद्यालय में ऐसी अनेक घटनाएं पहले भी हुई है. विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दूसरे पर मुकदमे कर रखे हैं. इन्हीं मुकदमों में से किसी एक की सुनवाई शुक्रवार को होनी थी. प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षिका इस सुनवाई में समस्तीपुर गये हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें