संवाददाता, कोलकाता तेज रफ्तार से कार चलाने को लेकर भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली और तृणमूल विधायक बाबुल सुप्रियो के बीच नोकझोंक हुई. घटना सेकंड हुगली ब्रिज पर शुक्रवार रात लगभग 9.15 बजे की है. बताया जा रहा है कि ब्रिज से जा रहे सांसद अभिजीत गांगुली की कार की रफ्तार थोड़ी तेज थी. कार में कौन सवार हैं, इससे अनजान बाबुल सुप्रियो भी सेकंड हुगली ब्रिज से होकर जा रहे थे. उस कार की तेज रफ्तार को देखकर बाबुल ने उसके चालक को कार की रफ्तार कम करने की नसीहत दी. आरोप है कि इसी दौरान पिछली सीट पर बैठे सांसद गुस्से में आ गये और फिर सांसद और विधायक के बीच हल्की नोकझोंक हो गयी. इस बीच मौके पर कोलकाता और हावड़ा सीटी पुलिस के जवान पहुंच गये और स्थिति को सामान्य किया. इस घटना के कारण कुछ देर तक सेकंड हुगली ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. थोड़ी ही देर में परिवहन व्यवस्था सामान्य कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है