12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के लिए चिंता, जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट के बीच हुए चोटिल, चेकअप के लिए हुए रवाना

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को पांचवें टेस्ट के बीच ही मैदान के बाहर जाना पड़ा है. सूत्रों के अनुसार उन्हें बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा चेकअप के लिए ले जाया गया है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें मैच में जसप्रीत बुमराह ने भारत को तीसरे ओवर में ही सफलता दिलाई. उन्होंने मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर कंगारू टीम को दूसरा झटका दिया. लेकिन आज उन्हें कुछ समस्या हो रही थी. जसप्रीत बुमराह शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिन के खेल के दूसरे सत्र में भारतीय टीम के डॉक्टर के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से बाहर निकले. भारत के कार्यवाहक कप्तान लंच के बाद मैदान पर उतरे, लेकिन केवल एक ओवर फेंकने के बाद ही बाहर चले गए और टीम डॉक्टर और बीसीसीआई के इंटीग्रिटी मैनेजर अंशुमान उपाध्याय के साथ कार में बैठकर मैदान से बाहर चले गए.

दूसरे सत्र के फिर से शुरू होने के तुरंत बाद जब तेज गेंदबाज मैदान से बाहर गए तो कुछ भी गंभीर नहीं लग रहा था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है. फॉक्स स्पोर्ट्स के एक वीडियो में उन्हें मैदान से बाहर जाते देखा गया. भारतीय खेमे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि या शब्द नहीं आई है. बुमराह अपने ट्रेनिंग सूट में मैदान से बाहर निकलते देखे गए.

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी कहा कि जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर निकलकर डॉक्टरों से मिलने जा रहे हैं. संभवतः स्कैन करवाएंगे. हमें थोड़ी देर में और जानकारी मिल जाएगी.

उन्होंने सुबह के सत्र में चार ओवर का स्पेल फेंका और मार्नस लाबुशेन का बड़ा विकेट लेकर अपनी श्रृंखला की संख्या 32 तक पहुंचाई. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1977/78 में 31 विकेट लिए थे. बुमराह ने लंच के बाद सिर्फ एक गेंदबाजी करने से पहले तीन ओवर का एक और छोटा स्पेल फेंका.

अपने पूरे स्पेल के दौरान, उन्होंने अच्छी गति बनाए रखी और लगातार 135 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी की और किसी भी तरह की असहजता नहीं दिखी. भारत को उम्मीद है कि कोई गंभीर समस्या नहीं होगी क्योंकि वह इस सीरीज में उसके सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें