12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें टेस्ट में तीसरा भारतीय कप्तान, बुमराह के चोटिल होने के बाद इस धुरंधर को मिली कमान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट में बुमराह को कमर दर्द की शिकायत हुई, इसके बाद वे डॉक्टर के पास चेकअप के लिए रवाना हो गए. रोहित के अनुपस्थिति में उन्हें कप्तान बनाया गया था. लेकिन उनके बाहर जाने के बाद विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. पहले दिन रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया. रोहित शर्मा ने अपने बुरे परफॉर्मेंस की वजह से सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. पहले ही दिन जसप्रीत बुमराह ने अंतिम गेंद पर पूरी तरह सिनेमाई खेल दिखाया. उसके बाद दूसरे दिन उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही भारत को पहली सफलता दिलाई. उनकी शानदार गेंद पर मार्नस लाबुशेन चकमा खा गए और कैच आउट हो गए. वे केवल दो रन बना पाए थे. लेकिन दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने चोट की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें चेकअप के लिए ले जाया गया. उनके मैदान पर न रहने के बाद विराट कोहली को कप्तानी दी गई है.

विराट कोहली बने कप्तान

दूसरे सत्र में जसप्रीत बुमराह से एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की उम्मीद थी, लेकिन लंच के बाद वह केवल एक ओवर ही फेंक सके. इसके बाद उन्हें कमर में दर्द महसूस हुआ और वह मैदान से बाहर चले गए. शुरू में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि बुमराह जल्दी ही मैदान पर लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. करीब आधे घंटे तक बाहर रहने के बाद, बुमराह ने स्टेडियम छोड़ दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक वीडियो में वह बीसीसीआई के एग्रीगेट मैनेजर के साथ स्कैन के लिए गाड़ी में बैठकर स्टेडियम से बाहर जाते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुमराह के बाहर जाने के बाद, टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में आ गई है. 

बुमराह ने इस मैच में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बिशन सिंह बेदी का 1977-78 का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी सीरीज में बुमराह ने अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए हैं. भारतीय टीम इस बात की उम्मीद कर रही होगी कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो ताकि उसने मैच पर जो पकड़ बनाई है वह बरकारार रहे. भारत इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. सिडनी के इस आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज कर भारत सीरीज में वापसी करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रख पाएगा.

भारतीय गेंदबाजों ने मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. बुमराह के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. उन्होंने स्टीव स्मिथ के 10000 रन पूरे होने से 5 रन पहले उन्हें 33 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. मोहम्मद सिराज ने स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर भारत को अंतिम सफलता दिलाई.

अद्भुत! बुमराह ने रचा नया इतिहास, 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें