12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार और बंगाल का आतंक सुशील मोची एनकाउंटर में ढेर, पूर्णिया में STF ने मार गिराया

Purnia Encounter News: बिहार के पूर्णिया में एक और कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर हुआ है. एसटीएफ ने इनामी अपराधी सुशील मोची को मार गिराया.

पूर्णिया पुलिस और STF ने मिलकर इनामी अपराधी सुशील मोची का एनकाउंटर किया है. पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में शुक्रवार की रात को मुठभेड़ में कुख्यात सुशील मोची को ढेर किया गया है. सुशील मोची के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. बिहार और बंगाल में उसका आतंक था. सुशील मोची जेल से बाहर आया था और बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था.

बिहार और बंगाल का था मोस्टवांटेड

पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार ओर पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची का एनकाउंटर किया है. सुशील मोची डकैती के कई कांड का मुख्य आरोपी था.यह एनकाउंटर बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ है. मारे गए अपराधी का नाम सुशील मोची है, जिस पर पुलिस इनाम रखा था. सुशील मोची पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे.

ALSO READ: EXPLAINER: 70वीं BPSC परीक्षा का विवाद क्या है? 23 दिनों में कब क्या हुआ? हर एक बात जानिए

एनकाउंटर की पूरी कहानी…

एनकाउंटर की पुष्टि बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने की. एसडीपीओ ने बताया बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची को गोली लगी जिससे उसकी मौत हुई है. मौत के बाद घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र को भी पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

कौन था कुख्यात सुशील मोची? किन अपराधों में रहा हाथ…

बता दें कि कटिहार जेल में बंद होने के बाद भी सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी सुशील मोची ने अमौर थाना क्षेत्र के खाड़ी महीनगांव के मुखिया के घर डकैती की योजना बनाई थी.पुलिस ने डकैती में शामिल अमौर के असद मदनी व जेल में बंद अपराधी सुशील मोची की पत्नी पूनम देवी को डकैती में लूटी गई राशि व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पूर्णिया के एसपी

हाल में ही जेल से निकला था बाहर

मृतक सुशील मोची कुछ माह पहले ही जेल से बाहर निकला था. जेल से बाहर निकलते ही कुख्यात डकैत सुशील मोची पूर्णिया जिले में एक बड़ी घटना की अंजाम देने वाला था. वहीं एनकाउंटर के बाद रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल एवं एसपी कार्तिकेय शर्मा बयासी के ताराबाड़ी पहुंचे. एसपी ने बताया कि पुलिस को सुशील मोची के आने की जानकारी मिली थी. पुलिस को अलर्ट किया गया था. सुशील मोची को रोका गया पर उसने गोली चला दी. पुलिस ने बचाव में गोली चलायी जिससे उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें