12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: अगर शरीर में इन जगहों पर है दर्द तो न करें नजरअंदाज, हार्ट अटैक के हो सकते हैं संकेत

Health Tips: अगर आपके शरीर में कुछ खास जगहों पर दर्द है तो आपको इन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कई बार ये हार्ट अटैक की तरफ भी इशारा करते हैं.

Health Tips: हार्ट अटैक किसी को भी और कभी भी आ सकता है. कई लोगों का मानना होता है कि हार्ट अटैक एक अचानक से घटने वाली घटना है लेकिन, वास्तव में अगर देखा जाए तो जब भी आपको हार्ट अटैक आने वाला होता है तो आपका शरीर आपको कुछ संकेत जरूर देता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको हार्ट अटैक आने से पहले दर्द का एहसास होता है. अगर आपको शरीर के इन जगहों पर दर्द का एहसास हो तो यह हार्ट अटैक आने से पहले के संकेत हो सकते हैं. चलिए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

थकान और सांस लेने में दिक्कत

अगर आपको थकान महसूस हो या फिर सांस लेने में परेशानी हो तो ऐसे में आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ये हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं. अगर ये संकेत आपको लंबे समय से दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ये आने वाले खतरे की तरफ इशारा करते हैं.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में क्यों आपको पीना चाहिए पाया सूप? जानें कमाल के फायदे

ये भी पढ़ें: Health Tips: हड्डियों को अंदर से खोखला कर देती हैं खाने-पीने की ये चीजें, आप भी जानें

सीने में दर्द और दबाव

जब किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने वाला होता है तो उसे सबसे पहले सीने में दर्द या फिर दबाव महसूस होता है. यह दर्द या दबाव अचानक शुरू होता है और काफी लंबे समय तक रह सकता है. कई बार आपको ऐसा भी महसूस हो सकता है कि आपके सीने पर कोई भारी सी चीज रख दी गयी हो.

दांतों और जबड़ों में दर्द

जब किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने वाला होता है तो कई बार उसे दांतों और जबड़ों में भी दर्द का एहसास हो सकता है. कई बार यह दर्द गालों के दोनों तरफ तो कई बार गाल के एक तरफ भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Weight Gain Tips: तेजी से बढ़ने लगेगा वजन, दूध के साथ इन चीजों का करें सेवन

बांह में दर्द

अगर आपके बाएं हाथ में दर्द हो रहा है तो आपको सचेत हो जाने की जरूरत है. यह हार्ट अटैक से पहले का एक कॉमन संकेत है. कई बार यह दर्द काफी तेज होता है तो कई बार हल्का भी हो सकता है. कई बार सिर्फ झनझनाहट के बाद ही आपको हार्ट अटैक आ सकता है. अगर आपको ये संकेत लंबे समय तक दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना फायदेमंद हो सकता है.

गर्दन, कंधे और पीठ में दर्द

अगर आपको अचानक से कंधों, गर्दन या फिर पीठ में अचानक से दर्द का एहसास हो तो यह भी हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं. अगर आपको सीने में दर्द के साथ इनमें से किसी भी जगह दर्द का एहसास हो तो सतर्क हो जाएं. इस तरह के जो दर्द होते हैं वह एक जगह से दूसरी जगह फैलते हैं.

ये भी पढ़ें: Health Tips: हर रात आपको क्यों घी से करनी चाहिए तलवों की मालिश? जानें चौंकाने वाले फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें