12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं रमेश बिधूड़ी? जिसे बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा

Delhi Election 2025 BJP List: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा गया है.

Delhi Election 2025 BJP List: बीजेपी ने कालकाजी विधानसभा सीट से दो बार के सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. कालकाजी वही सीट से जहां से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को टिकट दिया है. रमेश बिधूड़ी के मैदान में उतरने से कालकाजी सीट हॉट सीट बन गई है.

कौन हैं रमेश बिधूड़ी?

पेशे से वकील रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. बिधूड़ी 1993 से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज (एम) से उन्होंने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री ली. जबकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ से उन्होंने कानून की डिग्री ( एलएलबी ) हासिल की.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा

टिकट मिलने पर क्या बोले रमेश बिधूड़ी

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “मैं भाजपा नेतृत्व को कालकाजी विधानसभा सीट पर फिर से कब्जा करने के लिए मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देता हूं. अरविंद केजरीवाल के कारण दिल्ली को नुकसान हो रहा है. कालकाजी के लोगों को भी सीएम आतिशी के नेतृत्व में ‘आपदा’ का सामना करना पड़ा है.”

तुगलकाबाद से तीन बार विधायक रहे

रमेश बिधूड़ी तुगलकाबाद विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे. 2003 में वो पहली बार विधायक बने. 2013 में बिधूड़ी तीसरी बार विधायक बने. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें दक्षिणी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया और शानदार जीत दर्ज की. उसके बाद 2019 में भी उन्हें बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया. बिधूड़ी ने इस बार कांग्रेस के विजेंद्र सिंह और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को हराया.

यहां देखें बीजेपी की पूरी सूची

विधानसभा सीटउम्मीदवारों के नाम
आदर्श नगरराज कुमार भाटिया
बादलीदीपक चौधरी
रिठालाकुलवंत राणा
नांगलोई जाटमनोज शौकीन
मंगोलपुरीराजकुमार चौहान
रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
शालीमार बागरेखा गुप्ता
मॉडल टाउनअशोक गोयल
करोल बागदुष्यंत कुमार गौतम
पटेल नगरराज कुमार आनंद
राजौरी गार्डनसरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
जनकपुरीआशीष सूद
बिजवासनाकैलाश गहलोत
नई दिल्लीप्रवेश साहिब सिंह वर्मा
जंगपुरासरदार तरविंदर सिंह वर्मा
मालवीय नगरसतीश उपाध्याय
आर के पुरमअनिल शर्मा
महरौलीगजेंद्र यादव
छतरपुरकरतार सिंह तंवर
अंबेडकर नगरखुशीराम चुनार
कालकाजीरमेश बिधूड़ी
बदरपुरनारायण दत्त शर्मा
पटपइगंजरवींद्र सिंह नेगी
विश्वास नगरओम प्रकाश शर्मा
कृष्णा नगरअनिल गोयल
गांधी नगरसरदार अरविंदर सिंह लवली
सीमापुरीकुमारी रिंकू
रोहतास नगरजितेंद्र महाजन
घोंडाअजय महावर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें