12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Result: धरना प्रदर्शन के बीच BPSC चेयरमैन का बड़ा बयान, इस महीने जारी होगा 70वीं PT परीक्षा का रिजल्ट

BPSC Exam: पटना स्थित बापू परीक्षा सेंटर पर 13 दिसंबर को हंगामे के बाद रद्द हुई BPSC 70वीं PT परीक्षा आज शनिवार को 22 केंद्रों पर ली जा रही है. इस बीच चेयरमैन परमार रवि मनु भाई ने बताया है कि जनवरी के अंतिम हफ्ते में PT का रिजल्ट जारी हो सकता है.

BPSC Exam: पटना स्थित बापू परीक्षा सेंटर पर 13 दिसंबर को हंगामे के बाद रद्द हुई BPSC 70वीं PT परीक्षा आज शनिवार को 22 केंद्रों पर ली जा रही है. एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया है. सुबह 9.30 बजे से एंट्री शुरू हुई थी. इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनु भाई ने बताया है कि BPSC 70वीं PT का रिजल्ट जनवरी के अंतिम हफ्ते में जारी किया जा सकता है. उसके बाद अप्रैल में मेन्स की परीक्षा ली जाएगी.

DM ने कहा प्रशांत किशोर पर लिया जाएगा एक्शन

वहीं री एग्जाम के बीच सेंटर पर पहुंचे डीएम चंद्रशेखर ने कहा है कि ‘री एग्जाम के बाद प्रशांत किशोर पर एक्शन लिया जाएगा. वो पब्लिक प्लेस पर धरना नहीं दे सकते हैं. इस पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है. हमारी तरफ से प्रशांत किशोर को लिखित नोटिस दिया है फिर भी नही हटे हैं. बता दें कि पीके पिछले दो दिनों से BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं. शनिवार को भी उनका अनशन जारी है.

Also Read: धरना प्रदर्शन में अब खेसारी लाल यादव की एंट्री, अभ्यर्थियों से कहा- लॉलीपॉप लेके बुड़बक…

आयोग ने माना था गड़बड़ी

बता दें कि 30 दिसंबर 2024 को छात्रों का एक डेलिगेशन मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिला था. उनकी ओर से पांच मांगों को रखा गया था. परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी. कैंडिडेट्स ने कहा था कि बापू सेंटर पर हुई परीक्षा का पेपर दिन में ही लीक हो गया था. इस पर आयोग ने भी गड़बड़ी माना और दोबारा परीक्षा करवाने की बात कही थी. उसी दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे एक कैंडिडेट को पटना कलेक्टर डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ मार दिया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें