9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमाज पढ़ रहे थे लोग, मस्जिद में अचानक घुस गया तेंदुआ, मचा हंगामा

Maharajganj News : मस्जिद में लोग नमाज पढ़ रहे थे. इस बीच वहां तेंदुआ घुस गया. जानें फिर क्या हुआ आगे?

Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में पिछले एक सप्ताह से तेंदुए का आतंक लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अब तक लोग घर से बाहर अकेले निकलने से परहेज कर रहे थे, लेकिन तेंदुआ खुलेआम रिहायशी इलाकों में घूमता नजर आया. शनिवार सुबह लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में स्थित एक मस्जिद में तेंदुआ घुस आया, जिसके बाद दहशत मच गई. तेंदुआ ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इसमें चार लोग घायल हो गए. तेंदुए को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने जाल बिछाया और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया. हालांकि, तेंदुए को पकड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी है.

तेंदुए की बॉडी को वनकर्मी अपने साथ ले गए

सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्‍जे में ले ल‍िया है. इस बीच तेंदुए के हमले से घायल हुए लोगों को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया क‍ि मस्जिद में मौजूद लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए मछली मारने वाला जाल लगाया था. इसमें तेंदुए फंस गया.

वन व‍िभाग के अध‍िकारी कर रहे हैं जांच

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज के रेंजर वेद प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. तेंदुए की मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. वन विभाग ने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया है कि उचित कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें : Video: 15 दिनों बाद पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, दर्जनों लोगों को किया था जख्मी, देखिए रेस्क्यू का वीडियो

तेंदुए के हमले में कई लोग पहले भी हुए घायल

पुरंदरपुर क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया में तीन दिन पहले ईंट भट्ठे पर काम के दौरान तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला किया था. हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. तेंदुए की मौत के बाद इलाके के लोग राहत की सांस ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें