12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स की आवाज सुनकर सवी की तबीयत होने लगी ठीक, क्या होगा कई चमत्कार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सवी के ठीक होने की उम्मीद सभी लोग छोड़ देते हैं. हालांकि जैसे ही उसकी बेटी सई आती है. वह ठीक होने लगती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल की लेटेस्ट कहानी सवी और रजत के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां रजत को सवी और अनुभव के रिश्ते पर शक होता है. वह इस बारे में अपनी पत्नी से सवाल भी करता है, लेकिन गलतफहमी बढ़ती चली जाती है. बाद में सवी का भयंकर एक्सीडेंट हो जाता है. जिससे पूरा परिवार परेशान है.

सवी की हालत के बारे में डॉक्टर कहेंगे यह बात

गुम है किसी के प्यार में के आने वाले ट्रैक में हम देखेंगे कि डॉक्टर सवी की गंभीर स्थिति के बारे में परिवार वालों को बताते हैं. हर कोई परेशान रहता है. इधर सवी की मां अपनी बेटी को इस हालत में नहीं देख पाती है. वह फूट फूटकर रोने लगती है. हालांकि डॉक्टर उन्हें धैर्य रखने और भगवान से प्रार्थना करने की सलाह देते हैं.

सवी को इस हालत में देखकर सई हो जाती है परेशान

सईं अस्पताल पहुंचती है और अपनी प्यारी मम्मा को ऐसी गंभीर स्थिति में देखकर घबरा जाती है. वह सई को “परी मम्मा” कहकर पुकारती है. तभी सवी का शरीर प्रतिक्रिया देना शुरू कर देता है और उसके स्वास्थ्य में बदलाव होने शुरू हो जाते हैं. डॉक्टर्स इस चमत्कार को देखकर इलाज शुरू कर देते हैं.

गुम है किसी के प्यार में के पिछले एपिसोड में सवी का हुआ था भयंकर एक्सीडेंट

गुम है किसी के प्यार में के पिछले एपिसोड में हम देखते हैं कि सवी रजत की बातों से इतनी परेशान हो जाती है कि वह भागकर एयरपोर्ट जाने लगती है. तभी रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है. खाई में गिरने से पहले उसकी कार तीन बार पलटी खाती है. लोग सवी की मदद करने के लिए दौड़ते हैं और उसका फोन ढूंढते हैं और उस पर आखिरी नंबर पर कॉल करते हैं, जो अनुभव का होता है. वे अनुभव को एक्सीडेंट के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin नहीं होगा ऑफ-एयर, सवी का कटेगा पत्ता, मेकर्स कर रहे नयी कहानी प्लान

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी और रजत इस दिन करेंगे आखिरी एपिसोड शूट, शो में आएगा लीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें