9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआईए ने बच्चा सिंह को दबोचा, भाकपा माओवादी के लिए करता था ये काम

एनआईए ने बोकारो जिले के बच्चा सिंह को दबोच लिया है. वह भाकपा माओवादी के लिए काम करता था.

बोकारो: एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने झारखंड के बोकारो जिले के बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह को गिरफ्तार किया है. इस पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और उसके शीर्ष नेताओं से जुड़े होने का आरोप है. वह नक्सली संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देता था. झारखंड समेत अन्य जगहों पर नक्सली गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने का काम करता था.

पूछताछ के बाद एनआईए ने किया गिरफ्तार


डीवीसी पावर प्लांट के सीएचपी में बतौर सप्लाई मजदूर के रूप मेंं कार्यरत और प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के पूर्व केंद्रीय महामंत्री बच्चा सिंह को एनआईए की टीम ने शुक्रवार को रांची में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके पूर्व एनआईए की टीम ने बच्चा सिंह को पूछताछ के लिए तीन जनवरी को रांची में बुलाया था. बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर भौलेंद्र कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि एनआईए ने बच्चा सिंह को पूछताछ के लिए रांची बुलाया था और एक नोटिस तामिला कराने को दिया गया था. नोटिस को 1 जनवरी को बच्चा सिंह को तामिला करवा दिया गया था. सरकार द्वारा मजदूर संगठन समिति को प्रतिबंधित कर दिए जाने के बाद से डीवीसी पावर प्लांट में सप्लाई मजदूरों की नयी समिति असंगठित मजदूर मोर्चा का गठन किया गया था, परंतु बच्चा सिंह उस संगठन में किसी भी पद पर नहीं था.

2012 में भी किया गया था गिरफ्तार

इससे पहले वर्ष 2012 में भी बोकारो थर्मल के तत्कालीन थाना प्रभारी सुजय विद्यार्थी ने बच्चा सिंह को गिरफ्तार किया था. बाद में मजदूर संगठन समिति में कार्य के दौरान भी उसकी गिरफ्तारी हुई थी. बच्चा सिंह के परिजनों का कहना है कि तीन जनवरी को एनआईए के बुलावे पर वे रांची गए थे परंतु लौटकर घर नहीं आए हैं.

एनआईए की आठ टीमों ने की छापेमारी

एनआईए की आठ टीमें शनिवार को बोकारो पहुंचीं और नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी कीं. बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने एनआईए की छापेमारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम सुबह में ही बोकारो जिले के गोमिया और चतरोचट्टी पहुंची और कई जगहों पर छापेमारी की. बोकारो पुलिस ने भी छापेमारी में एनआईए का सहयोग किया.

उग्रवाद प्रभावित इलाके में एनआईए का एक्शन

उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी क्षेत्र के चुट्टे, लोधी सहित गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा जैसे सुदूरवर्ती गांवों में एनआईए की टीम पहुंची. नक्सलियों के मददगार और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ एनआईए ने कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें: बोकारो के चतरोचट्टी और गोमिया में एनआईए की 8 टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें