8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. बिस्कोमान के चुनाव को लेकर जमशेदपुर में विधायक सुनील सिंह ने 12 विधायकों के साथ किया शक्ति प्रदर्शन

कोल्हान के 18 वोटरों को पक्ष में करने की जुगत, पूर्वी सिंहभूम जिले में 07, सरायकेला-खरसावां जिले में 07 और पश्चिम सिंहभूम में हैं 04 वोटर

Jamshedpur news.

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड (बिस्कोमान) के चुनाव प्रचार को लेकर बिहार के राजद एमएलसी रहे सुनील सिंह शहर पहुंचे. यहां उनके साथ बिहार के ही 12 विधायक थे. इन लोगों ने बिष्टुपुर के एक होटल में यहां के वोटरों और सदस्यों के साथ मीटिंग की और वोट देने की अपील की. इस बैठक के दौरान ही राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह ने दल बल के साथ सुनील सिंह समेत तमाम विधायकों का स्वागत किया.

सुनील सिंह 22 साल से बिस्कोमान के अध्यक्ष हैं और इस बार भी वे चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी लगाये हुए हैं. कोल्हान में बिस्कोमान के कुल 18 वोटर हैं, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले में 07, सरायकेला-खरसावां जिले में 07 और पश्चिम सिंहभूम जिले में 04 वोटर हैं. सभी 18 लोगों के अलावा तमाम सदस्यों ने मीटिंग की. इस मीटिंग में गुरुआ के विधायक विनय यादव, महुआ के विधायक मुकेश रोशन, दिनारा के विधायक विजय मंडल, परसा के विधायक छोटेलाल राय, सीतामढ़ी के बाजपट्टी के विधायक मुकेश यादव, बैकुंठपुर के विधायक प्रेमाशंकर यादव, नबीनगर के विधायक डब्ल्यू सिंह, जहानाबाद के विधायक सुगय यादव, एमएलसी अशोक पांडेय, रमेश चंद्र चौबे, कंज्यूमर फोरम के राम खेलावन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. इन लोगों ने अपील की कि उनकी टीम को जितायें.

बिस्कोमान का चुनाव 16 जनवरी को, नामांकन की तिथि 06 से 09 जनवरी तक

बिस्कोमान का चुनाव 16 जनवरी को होना है. इसके लिए 06 से 09 जनवरी तक नामांकन होना है. सुनील सिंह की टक्कर दिवंगत अजीत सिंह के बेटे विशाल सिंह के साथ है. सुनील सिंह 22 साल से अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं. 17 सदस्यीय निदेशक मंडल का चुनाव होना है, जिसमें 14 सीट जेनरल, दो महिला और एक एससी एसटी निदेशक होंगे. सुनील सिंह ने यहां लोगों से सहयोग करने की अपील की.

22 बार अध्यक्ष रहे हैं, फिर से सारे सदस्य मुझे ही चुनेंगे : सुनील सिंह

राजद के एमएलसी रहे सुनील सिंह ने ‘प्रभात खबर’ से कहा कि 22 साल से हम ही अध्यक्ष रहे हैं. अभी फिर से चुनाव होने जा रहा है. चुनाव तय है. सारे सदस्य उनको ही अध्यक्ष फिर से बनाना चाहते हैं. विरोधियों की एक नहीं चलेगी. सारे सदस्यों ने हमारा समर्थन किया है. कोल्हान से भी सारे सदस्य मेरे पक्ष में ही वोट करेंगे. इस दौरान यह बताया गया कि पटना में कब लोगों को वोट करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें