सौरबाजार. मधुमक्खी काटने से एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. यह घटना सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर में शनिवार को घटित हुई है. बताया जाता है कि बैजनाथपुर स्थित पेपर मिल के नवनिर्मित भवन में मधुमक्खी का छाता था. जिसे भगाने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुआल का धुआं कर दिया. इससे छाता से मधुमक्खी तो भाग गया, लेकिन पूरे गांव में मधुमक्खी फैल गया. करीब दो दर्जन आदमी को मधुमक्खी ने काटकर घायल कर दिया है. घायल व्यक्ति में चंदेश्वरी पोद्दार, अशोक पोद्दार, प्रभास कुमार, छोटू कुमार, प्रमोद कुमार, रुनझुन, आर्यन समेत दर्जनों लोग शामिल हैं. सभी जख्मियों का इलाज बैजनाथपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है