8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. चौकीदार लिखित परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, अभ्यार्थियों का प्रदर्शन

उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देकर अभ्यार्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की, फिर से परीक्षा कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम के चौकीदार बहाली की लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने चौकीदार लिखित परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर इसके परिणाम को रोकने की मांग की है. अभ्यार्थियों का नेतृत्व कर रहे ईश्वर चंद्र मुर्मू ने कहा कि परीक्षा के दौरान काफी सवाल गलत थे, इसका पिछले दिनों लिखित विरोध किया गया था, जिसके बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. प्रशासन ने परिणाम जारी कर सात से शारीरिक जांच की तिथि तय कर दी है, जिसे अविलंब स्थगित किया जाना चाहिए.

उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में सैकड़ों अभ्यार्थियों ने हस्ताक्षर कर पुनः परीक्षा लेने की मांग की. अभ्यर्थियों का कहना है कि 22 दिसंबर को झारखंड में चौकीदार बहाली की लिखित परीक्षा ली गयी थी, जिसमें कई प्रश्न में भारी त्रुटि पायी गयी. ऐसे कई प्रश्न हैं, जिसके उत्तर में दो विकल्प सहीं है और कई ऐसे प्रश्न हैं, जिनका उत्तर विकल्प में ही नहीं थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि कट ऑफ में भी काफी खामियां थीं. अभ्यर्थियों ने मांग की है कि शारीरिक जांच को स्थगित करें. परीक्षा को रद्द कर फिर से प्रश्न पत्र तैयार कर लिखित परीक्षा ली जाये. उल्लेख्यनीय है कि पूर्वी सिंहभूम में 305 चौकीदारों की नियुक्ति के लिए 13 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा में 4473 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें