पूर्णिया. शनिवार को जनतादल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक स्थानीय जिला जनतादल यू नगर कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो हसमत रही ने की. बैठक में मुख्य रूप से आगामी सात जनवरी से आठ जनवरी तक दो दिवसीय अल्पसंख्यक रथ कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया. अल्पसंख्यक रथ सात जनवरी को जिले के बायसी, अमौर, कसबा, पूर्णिया सदर और आठ जनवरी को धमदाहा और रुपौली विधानसभा में दौरा करेगा. रथ मुख्य रूप से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में जायेगी. रथ के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलायी जा रही अल्पसंख्यक कल्याण योजना की जानकारी दी जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य सहित जिला में अल्पसंख्यक कार्यक्रम को प्रचारित तथा प्रसारित करना है. रथ पर मुख्य रूप से प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अंसारी और प्रदेश अल्पसंख्यक प्रभारी मेजर हैदर इकबाल उपस्थित रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से जिला जनता दल यूके जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, नगर जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला महासचिव चंद्रकांत दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शहनवाज रिजवी, प्रदेश महासचिव टुनटुन आलम, प्रदेश महासचिव मासिक आजाद, प्रदेश महासचिव मोहम्मद आजाद, जिला महासचिव मोहम्मद आलम, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अकबर, मोहम्मद मुमताज, विष्णु देव चौधरी, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक क्युम जफर आदि मौजूद थे. फोटो. 4 पूर्णिया 10- बैठक में मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है