पैक्स प्रबंधक संघ जिला इकाई ने की बैठक सहरसा पैक्स प्रबंधक संघ जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को जिला सहकारिता कार्यालय के निकट अध्यक्ष श्यामानंद सादा की अध्यक्षता में की गयी. अध्यक्ष श्यामानंद सादा ने कहा कि साजिश के तहत सदस्यों द्वारा प्रबंधकों को हटाया जा रहा है. जो विभागीय पत्र के तहत दिए गये निर्देश का पूर्णतया अवहेलना है. विभागीय पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पैक्स प्रबंधक स्वयं त्यागपत्र देते हैं, तभी उस रिक्त पद पर दूसरे प्रबंधकों की नियुक्ति नियमावली के अनुसार किया जा सकता है. इस निर्देश की अवहेलना कर कुछ पैक्स अध्यक्षों द्वारा प्रबंधकों को गलत तरीके से हटाने की साजिश की जा रही है. तेलहर पैक्स अध्यक्ष आलोक सादा द्वारा 20 वर्षों से कम कर रहे प्रबंधक श्यामानंद सादा को विभाग से मिलकर हटाने की साजिश कर रहे हैं. इसी प्रकार नादो पैक्स एवं अन्य कोई पैक्सों में हटाने की साजिश चल रही है. बैठक के माध्यम से प्रबंधकों ने विभागीय अधिकारियों से इस मामले में उचित कार्रवाई का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय सहकारिता पदाधिकारी की मिलीभगत से यह किया जा रहा है. मौजूद सदस्यों ने उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर उपाध्यक्ष संजय यादव, सचिव राजकुमार साह, उग्र नारायण यादव, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र यादव, रोशन कुमार, रंजीत कुमार, पवन यादव, मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा – सहरसा 02 – बैठक करते पैक्स प्रबंधक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है