9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAP: पंजाब में किए गए वादे दिल्ली में पार्टी के लिए मुश्किल बना रहे हालात

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है. अब इस वादे को लेकर विपक्षी दलों के अलावा पंजाब की महिलाएं भी केजरीवाल को घेर रही है. शनिवार को पंजाब से आई महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव कर पंजाब में महिला सम्मान निधि लागू नहीं करने को लेकर जमकर नारेबाजी की.

AAP: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कई तरह के वादों की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी की घोषणा को लेकर कांग्रेस और भाजपा हमलावर है. कांग्रेस और भाजपा का आरोप है कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन इस वादे का पूरा नहीं किया गया और अब दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को बेवकूफ बनाने के लिए हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है. अब इस वादे को लेकर विपक्षी दलों के अलावा पंजाब की महिलाएं भी केजरीवाल को घेर रही है. 

शनिवार को पंजाब से आई महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव कर पंजाब में महिला सम्मान निधि लागू नहीं करने को लेकर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा झूठा निकला. 

महिलाओं ने कहा कि उन्हें पंजाब में अब तक कोई पैसा नहीं मिला है. झूठा वादा कर केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं ने केजरीवाल से पंजाब में पैसा दिलाने की मांग की. गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल की महिला सम्मान योजना को लेकर उपराज्यपाल ने डेटा की निजता का हवाला देते हुए जांच का आदेश दिया है. 


क्या पंजाब का वादा दिल्ली में बनेगा आप का कांटा

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान कई तरह के वादे किए थे. इसमें महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने, पंजाब को नशामुक्त बनाने सहित कई वादे किए गए थे. आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार कई वादों को पूरा नहीं कर पायी है. पंजाब चुनाव से पहले भी महिलाओं से फार्म भरवाए गए थे. लेकिन तीन साल सत्ता में रहने के बावजूद आम आदमी पार्टी सरकार इस वादे को पूरा नहीं कर पाई है. पंजाब में महिलाओं से किया गया वादा आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में परेशानी पैदा कर रहा है. कांग्रेस और भाजपा इसे प्रमुखता से उठा रहे हैं. 


पंजाब के महिलाओं का केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करने से केजरीवाल के दिल्ली में महिला सम्मान योजना का वादा कमजोर साबित हो सकता है. यही नहीं पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा भी आम आदमी पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि पंजाब में नशे का बुरा हाल है. युवा नशे के शिकार होते जा रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है. आम आदमी पार्टी सिर्फ वोट हासिल करने के लिए झूठे वादे करती है और चुनाव जीतने के बाद उसे भूल जाती है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें