10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: अगले दो दिनों तक कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिनों तक घना कोहरा के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. रविवार की सुबह में अधिकांश जिलों में घना से भी घना कोहरा रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के उत्तर पूर्व भाग के अधिकांश जिलों के कुछेक स्थानों में सुबह के समय अति घना कोहरा छाएं रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के दक्षिण , उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भागों के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है.वहीं,अगले दिन दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री की वृद्धि होने का पुर्वानुमान है. उसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में दो-चार डिग्री की कमी होने का पुर्वानुमान है. इसके बाद अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को ठंड में घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर कैमूर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा और बेगूसराय में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा है.

इन जिलों में रहना सबसे कम तापमान

बिहार के बाकी सभी जिलों में घना से अतिघना कुहासा छाया रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार छपरा का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री, गया 8.4, भागलपुर 8.7 दरभंगा 8.6, मोतिहारी 7.5, शेखपुरा 9.6, जमुई 8.9, बक्सर 9.2, समस्तीपुर 9.4, वैशाली 9.7, बांका 7.4, राजगीर 8.2, जीरादेइ 9.5, पूसा 8.5, अगवानपुर 9.5, किशनगंज 9.0, अरवल 9.5, विक्रमगंज 9.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

Aaj Ka Mausam Report
Aaj ka mausam report

आज भी छाया रहेगा कोहरा

अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 14 से 18 डिग्री के बीच एवं न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे में पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, पटना, समस्तीपुर, वैशाली, गया, नवादा, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद और भागलपुर जिलों के भागों में घना कोहरा छाए रहने की स्थिति जारी रहने का पूर्वानुमान है.

Also Read: Gaya Airport: कोहरे ने लगा दी विमानों में ब्रेक, कोलकाता-दिल्ली के साथ थाइलैंड और भूटान से गया नहीं पहुंचे विमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें