10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रथ किया गया रवाना

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर से जागरुकता रथ को रवाना किया गया.

पाकुड़. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर से जागरुकता रथ को रवाना किया गया. जागरुकता रथ को महेशपुर विधायक साइमन मरांडी, उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर विधायक साइमन मरांडी ने आम लोगों से कहा कि परिवहन विभाग के सभी नियमों का पालन कर ही हमें वाहन चलाना चाहिए. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं उपायुक्त ने आम लोगों को हेलमेट का उपयोग कर वाहन चलाने, सड़क सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का उपयोग करके ही अपने वाहनों को चलाने की अपील की. हीट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन योजना को लेकर भी जागरूक किया. बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो मदद करें या फिर नजदीकी अस्पताल में पहुंचा कर गुड सेमेरिटन बने. वहीं नेत्र सर्जन डॉ भारती कश्यप ने आम लोगों एवं चालकों से आग्रह किया कि आंख एवं अन्य स्वास्थ्य ठीक होने पर ही अपने वाहनों का परिचालन करें. अन्यथा सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें