10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख अठासी हजार रुपया लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

एक लाख अठासी हजार रुपया लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

बैजनाथपुर पुलिस ने लूट कांड के तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार बीस हजार रुपया व लोडेड कट्टा किया बरामद सहरसा. बैजनाथपुर थाना पुलिस ने लूटकांड के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की नकदी राशि, एक लोडेड कट्टा, मोटरसाइकिल व पांच मोबाइल बरामद किया है. प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी राइस मिल के पास लूटपाट की घटना हुई थी. सौरबाजार समदा निवासी नीरज कुमार बाइक से जा रहे थे. तभी तीन अज्ञात अपराधियों ने तीरी राइस मिल के पास रास्ता रोककर मारपीट और गाली-गलौज की व अपराधियों ने नीरज कुमार से एक लाख अठासी हजार रुपया नकद व तीन मोबाइल लूट लिया था. पलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचना के आधार पर अपराधियों का सुराग लगाया. जांच के दौरान सूचना मिली कि अपराधी सबैला चौक पर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार के साथ खड़ा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. लेकिन पीछा कर तीनों को तीरी राइस मिल स्थित पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी भर्राही बुधमा वार्ड नंबर 6 निवासी बालाजी कुमार पिता सिकन्दर यादव, घैलाढ ररियाहा वार्ड नंबर 9 निवासी हिमसागर कुमार पिता राकेश कुमार यादव व घैलाढ वार्ड नंबर 4 निवासी अभिनव कुमार पिता दीपनारायण यादव की तलाशी लेने पर एक लोडेड कट्टा, पांच मोबाइल फोन जिसमें तीन मोबाइल फोन लूट का है, घटना में प्रयुक्त बाइक व 20 हजार रुपया नकद बरामद किया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने न केवल इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि यह भी कबूल किया कि वे अन्य अपराधों में भी शामिल रहे हैं. तीनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है,. टीम में एसडीपीओ आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजीत कुमार, बैजनाथपुर थानाध्यक्ष पुअनि अरमोद कुमार, पुअनि दिनेश कुमार ठाकुर व आसूचना इकाई के पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें