11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशाल पोर्टल पर प्रतिभागियों की सूची नहीं हुई अपडेट, 9 तक सूची अपडेट करना अनिवार्य

मशाल-2024 योजना के तहत स्कूल स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए प्रतियोगिता शुरू कर दी गयी है.

संवाददाता, पटना

मशाल-2024 योजना के तहत स्कूल स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए प्रतियोगिता शुरू कर दी गयी है. लेकिन विद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों के मशाल पोर्टल पर निबंधन करने की गति काफी धीमी है. जिले के मात्र 20 प्रतिशत स्कूलों ने ही अब तक स्कूल स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की सूची मशाल पोर्टल पर अपलोड की है. विद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का पोर्टल पर निबंधन 28 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच ही किया जाना था. स्कूल स्तर पर चयनित खिलाड़ियों के अपडेशन की गति धीमी होने की वजह से स्कूलों को पोर्टल पर चयनित विद्यार्थियों की सूची अपडेट करने का एक और मौका दिया गया है. स्कूल प्रबंधकों को 9 जनवरी तक चयनित खिलाड़ियों की सूची अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद संकुल, प्रखंड और जिला स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.

मशाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

शनिवार को भी मशाल योजना के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हालांकि जिन सरकारी स्कूलों में बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की गयी थी, वहां शनिवार को मशाल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया. शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल में शनिवार को लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों की अलग-अलग छह टीमें बनायी गयीं. प्रतियोगिता में टीम बी और सी के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. वहीं राजेंद्र नगर स्थित गवर्नमेंट ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी शनिवार को लांग जंप, 100 मीटर दौड़ और फुटबॉल थ्रो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेते हुये दम-खम दिखाया. इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें